'बिग बॉस 15' होस्ट करने के लिए सलमान खान को मिलेंगे 350 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन शनिवार को तीन घंटे से अधिक लंबे चले ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हुआ।
इसी के साथ दिव्या अग्रवाल ने खिताब अपने नाम करते हुए चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया है।
दर्शकों को टीवी पर आने वाले सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' का इंतजार है। खबर है कि सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ट्विटर पोस्ट
लेट्स OTT ग्लोबल ने शेयर की जानकारी
लेट्स OTT ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को टीवी पर शो की मेजबानी करने के लिए 350 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी।
लेट्स OTT ग्लोबल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सलमान को 'बिग बॉस 15' को होस्ट करने के लिए एक बहुत बड़ी राशि फीस के तौर पर दी जाएगी। उन्हें 14 सप्ताह तक शो की मेजबानी करने के लिए 350 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।'
सलमान काफी समय से शो को होस्ट करते आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
LetsOTT Exclusive: #SalmanKhan will be paid a huge remuneration for Bigg Boss 15 - ₹350 crores for 14 weeks. pic.twitter.com/PgXeZgYp6p
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 18, 2021
सूचना
पिछले 11 सीजन से शो के होस्ट रहे हैं सलमान
सलमान पिछले 11 सीजन से शो के लगातार होस्ट रहे हैं। शो की मेजबानी करने की उनकी अनूठी शैली और एक फिल्म स्टार के रूप में उनकी लोकप्रियता ने शो के प्रति लोगों को आकर्षित किया है।
सलमान रियलिटी शो के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट माने जाते हैं।
एक रिपोर्ट से पता चला था कि सालमन को सीजन-4 से सीजन-6 तक प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
जानकारी
'बिग बॉस 13' के लिए क्या थी सलमान की फीस?
शो के सीजन-7 के लिए उनकी फीस दोगुनी होकर 5 करोड़ रुपये हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 13' के लिए उन्होंने प्रति सप्ताह 13 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
'बिग बॉस 15' में वह 14 हफ्ते के लिए 350 करोड़ रुपये यानी 25 करोड़ रुपये प्रति सप्ताह चार्ज करेंगे।
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 3 अक्टूबर से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है। शो को वूट पर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।
सूचना
प्रतीक सहजपाल बने 'बिग बॉस 15' के पहले प्रतियोगी
वूट का शो का सफर काफी रोमांचकारी रहा। शो के फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट ने भी जगह बनाई थी।
निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे तो शमिता शेट्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राकेश बापट तीसरे उपविजेता रहे।
'बिग बॉस 15' में एक सीट बुक करने के बदले विजेता की ट्रॉफी की दौड़ से बाहर निकलने का मौका दिया गया था। मौके को भुनाते हुए प्रतीक 'बिग बॉस 15' के पहले प्रतियोगी बने।