'राधे' से जुड़ी अहम जानकारी आई सामने, तीन विलेन के साथ लड़ते दिखेंगे सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। फिलहाल कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी आई है। दरअसल, इस बार फिल्म में विलेन को काफी दमदार अंदाज में देखा जाने वाला है। खबर है कि फिल्म में दबंग खान को एक या दो नहीं, बल्कि तीन विलेन से लड़ते देखा जाएगा।
ये सितारे निभाएंगे खलनायक का किरदार
वैसे, इस बात का खुलासा तो कुछ दिन पहले ही हो चुका है कि फिल्म में रणदीप हुड्डा को नेगेटिव भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके अलावा इसमें 'बिग बॉस 8' के विजेता रह चुके अभिनेता गौतम गुलाटी को भी विलेन के किरदार में देखा जाएगा। उन्हीं के साथ सिक्किम फिल्मों के अभिनेता सांग हाई भी तीसरे विलन के रूप में नजर आएंगे।
सलमान पहले भी कर चुके हैं इनके साथ काम
रणदीप और सलमान इससे पहले 'किक' और 'सुल्तान' में भी साथ काम कर चुके हैं, लेकिन इस बार दोनों का एक अलग अंदाज एक दूसरे के साथ नजर आएगा। गौतम गुलाटी की बात करें तो बिग बॉस के विजेता का खिताब हासिल करने के बाद वह टीवी और बॉलीवुड का एक जाना माना नाम बन चुके हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान को दिशा पटानी संग रोमांस करते देखा जाएगा। पिछली बार ये दोनों फिल्म 'भारत' में साथ दिखे थे।
कोरोना वायरस का पड़ा फिल्म पर प्रभाव
कोरोना वायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट को रोक किया गया है। इन्हीं कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की फिल्म में सलमान की 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी शामिल है। यह फिल्म पहले इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि फिल्म कब तक रिलीज हो पाएगी।
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं सलमान खान
'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के अलावा 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म की घोषणा की गई है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन सलमान के फैंस अभी से इसके लिए उत्साहित हो गए हैं।