
सलमान खान ने 'आर्टफाय' से मिलाया हाथ, अब कोई भी खरीद सकेगा अभिनेता की बनाई पेंटिंग
क्या है खबर?
सलमान खान न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता, निर्माता और होस्ट हैं, बल्कि वह एक बहुत अच्छे पेंटर भी हैं और वह अपने इस शाैक पर कई बार खुलकर बात भी कर चुके हैं। सलमान अपने खाली समय में इसी शौक को पूरा करते हैं।
सलमान कई बार सबूत भी दे चुके हैं कि वह कितने बढ़िया पेंटर हैं और अब उन्होंने दुनियाभर में मशहूर फाइन आर्ट कंपनी आर्टफाय ग्लोबल से हाथ मिलाया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
घोषणा
सलमान ने साझा किया वीडियो
सलमान ने एक वीडियो साझा कर यह जानकारी अपने प्रशंसकों को दी है। वीडियो में वह कहते दिख रहे है, "मुझे आर्टफाय ग्लोबल के साथ जुड़कर बड़ी खुशी हो रही है। इसके सहयोग से मेरी बनाईं पेंटिंग्स अब दुनियाभर के लोगों को बांटी जाएगी। आप मेरी फिल्मों की तरह, मेरी पंटिंग्स का हिस्सा भी बन सकते हैं। मौका गंवाइएगा नहीं। लिंक पर जाइए और अपनी पसंदीदा पेंटिंग चुनिए।"
सलमान के इस ऐलान से उनके प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सलमान का वीडियो
I am delighted to associate with @artfiglobal to make my paintings accessible to all through fractional ownership!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 28, 2024
Now, you can be a part of my paintings just like my movies.
Click on the link for exclusive access. https://t.co/iWEnp0CMCJ pic.twitter.com/OdAk6kZAL0
खुशी
फूले नहीं समा रहे प्रशंसक
सलमान ने जैसे ही वीडियो साझा किया, उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठे। एक फैन ने लिखा, 'भाई हम तो आपकी सारी पेंटिंग खरीद लेंगे, बस थोड़ा कीमत सही लगा देना।' एक ने लिखा, 'अब हमारे भाईजान का पर्दे के पीछे छिपा हुनर पूरी दुनिया देखेगी।'
एक ने लिखा, 'आप सचमुच एक बेहतरीन कलाकार हैं भाईजान। लाजवाब।'
एक ने लिखा, 'भाईजान मैं सारी खरीदना चाहता हूं। हे भगवान मैं गरीब क्यों हूं?'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान के पास अपने पनवेल बंगले में उनकी कलाकृतियों का एक बड़ा संग्रह है। उनकी पेंटिंग्स की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान की पेंटिंग्स लाखों-करोड़ों रुपये में बिकती हैं। उनकी नीलामी से मिली राशि उनके NGO 'बीइंग ह्यूमन' के फंड में जाती है।
कलाकार
ये सितारे भी हैं पेंटिंग के शौकीन
अभिनेत्रा वामिका गब्बी एक्टिंग तो अच्छी करती ही हैं, वहीं वह एक शानदार पेंटर भी हैं। उनके बैग में स्केच पेंसिल का एक सेट हमेशा रहता है।
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी पेंटिंग के प्रति कई बार अपना प्यार जगजाहिर कर चुकी हैं।
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी चित्रकारी करने का शौक रखते हैं।
इस फेहरिस्त में इलियाना डिक्रूज और तारा सुतारिया का नाम भी शामिल है। तारा ने इंस्टाग्राम पर पहली बार अपने इस शौक के बारे में बताया था।
आगामी फिल्में
इन फिल्माें में नजर आएंगे सलमान
सलमान ने एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारी है।
वह शाहरुख खान के साथ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी नजर आएंगे।
सलमान निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में भी दिखेंगे, वहीं सोहेल खान के साथ उनकी फिल्म 'शेर खान' भी आने वाली है।