
अजय देवगन से शाहिद कपूर तक, फिल्मों में धांसू एक्शन करते दिखेंगे ये बॉलीवुड सितारे
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में बनती हैं। कुछ दर्शक कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो कुछ की पसंद एक्शन फिल्में होती हैं। अब अगर आप भी एक्शन फिल्मों के पीछे भागते हैं तो आपको जल्द ही एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्मों की सौगात मिलने वाली है।
इन फिल्मों के साथ-साथ इनसे जुड़े सितारे भी खूब चर्चा में हैं।
आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे अपने एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाने के लिए तैयार हैं।
#1
अजय देवगन
अजय देवगन लंबे समय से 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दर्शक बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है, यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म में अजय ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।
यह फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
#2
सलमान खान
सलमान खान की हर फिल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
माना जा रहा है कि 'सिकंदर' में अपने एक्शन से सलमान अपने प्रसंशकों पर अमिट छाप छोड़ेंगे। यही वजह है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के एक्शन दृश्यों को बड़ी सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया जा रहा है।
फिल्म में सलमान के जबरदस्त फाइट और हवाई सीन देखने को मिलेंगे।
#3
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर भी अपने एक्शन की आंधी से बॉक्स ऑफिस को उड़ाने की पूरी तैयारी में हैं। वह एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
फिल्म में शाहिद ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखेंगे। एक्शन से लबरेज उनकी यह फिल्म इस साल 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
शाहिद फिल्म में एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
'देवा' का निर्देशन प्रशंसित मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है।
#4
वरुण धवन
'बेबी जॉन' एटली की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के हीरो वरुण धवन हैं, जिनकी खतरनाक झलकियां फिल्म से सामने आ चुकी हैं। फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आएंगी।
पिछले दिनों इस फिल्म के विलेन जैकी श्रॉफ का खौफनाक अवतार सामने आया था। यह एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है।
इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी शाहरुख खान की 'जवान' का निर्देशन कर चुके एटली ने संभाली है।