सलमान खान की 'टाइगर 3' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर (रविवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा कारोबार किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 'टाइगर 3' रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है।
आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के शुरुआती आंकड़े।
आंकड़े
'टाइगर 3' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
ABP के अनुसार, 'टाइगर 3' पहले दिन टिकट खिड़की पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर सकती है और सोमवार (13 नवंबर) को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
बॉलीवुड हंगामा को तरण आदर्श ने बताया, "सलमान एक शानदार अभिनेता हैं। उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करती है तो हिट फिल्मों की तो बात अलग है। उनकी फिल्में आसानी से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती है।"
टाइगर 3
कैटरीना संग बनी सलमान की जोड़ी
'टाइगर 3' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने की है।