सलमान खान ला रहे हैं 'कभी ईद कभी दिवाली', इस साउथ फिल्म की होगी रीमेक!
क्या है खबर?
सलमान खान के फैंस को हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता भी अपने चाहनेवालों को कभी निराश नहीं करते और हर साल ईद पर कोई फिल्म लेकर पेश होते हैं।
अब वह अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन यह साउथ अभिनेता अजीत की तमिल फिल्म 'वीरम' की हिन्दी रीमेक होगी।
कॉन्सेप्ट
सलमान को पसंद आया फिल्म का कॉन्सेप्ट
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि लेखक और निर्देशक फरहाद सामजी ने सलमान को 'कभी ईद कभी दिवाली' ऑफर की थी और अभिनेता को इसका कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया।
सूत्रों का कहना है कि फिल्म में हिन्दू और मुस्लिम के एंगल को इमोशनल ढंग से पेश किया जाएगा। फिल्म की कहानी चार भाईयों के बारे में होगी।
निर्माताओं ने फिल्म की कहानी में थोड़ा फेरबदल किया है ताकि दर्शक इसके साथ कनेक्ट हो पाएं।
अफवाह
अक्षय कुमार नहीं हैं फिल्म का हिस्सा
कुछ समय पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि अक्षय को 'वीरम' के हिन्दी रीमेक में देखा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, "अक्षय की आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' को पहले 'वीरम' का हिन्दी रीमेक कहा जा रहा था। उस समय इसे टाइटल भी 'लैंड ऑफ लुंगी' दिया गया था।"
हालांकि, बाद में 'बच्चन पांडे' की स्क्रिप्ट को काफी एडिट किया गया। अब इसे एक अन्य तमिल फिल्म 'जिगरठण्डा' का रीमेक बनाया जा रहा है।
स्टोरी लाइन
ऐसी है 'वीरम' की कहानी
2014 में आई एक्शन फिल्म 'वीरम' में अजीत कुमार और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार में थे।
यह चार भाईयों की कहानी है। सबसे बड़े भाई को लगता है कि अगर कोई लड़की उनकी जिंदगी में आई तो उनमें फूट डाल देगी। वहीं तीनों छोटे भाई चाहते हैं कि बड़ा भाई शादी कर ले।
ऐसे में इनकी लाइफ में एक लड़की एंट्री करती है।
तेलुगू और तमिल भाषा में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये कमाए थे।
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त-सितंबर के बीच में शुरू हो जाएगी।
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे जबकि इसका निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। यह अगले साल यानी 2021 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं सलमान
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और जरीना वहाब जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
इनके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस को एक धमाकेदार आइटम नंबर पेश करते हुए भी देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल 22 मई को रिलीज होने वाली है।