
इस फिल्म के लिए सलमान को मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए हैरान करने वाली बातें
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले कुछ सालों से ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं। अब उनके चाहने वाले भी हर साल उनसे एक बेहतरीन फिल्म की उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं।
हालांकि, 2017 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने उनके फैंस को बेहद निराश किया। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई और इसके बाद लगातार उनकी कई फिल्में फ्लॉप होने लगी।
चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े हैरान करने वाले किस्से।
#1
सलमान ने मांगी थी फैंस से माफी
'ट्यूबलाइट' को सलमान की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म की असफलता के बाद उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे तक वापिस करने पड़ गए थे।
इसके बाद उन्हें इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगनी पड़ी थी। सलमान को बाद में एहसास हुआ कि यह रोती हुई फिल्म ईद पर रिलीज करने लायक नहीं थी।
#2
सलमान खान को ही बना दिया गया बच्चा
इस फिल्म की कहानी 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'लिटिल ब्वॉय' पर आधारित है। इस फिल्म में एक पिता और उनके आठ साल के बेटे की कहानी दिखाई गई है। जबकि डायरेक्टर कबीर खान ने इसी कहानी को 'ट्यूबलाइट' में सोहेल और सलमान के साथ दो भाईयों पर दिखाया।
उनकी सबसे बड़ी गलती थी उन्होंने सलमान खान को ही बच्चा बना दिया। हालांकि, फिल्म में एक क्यूट बच्चा भी था जिसे खास रोल ही नहीं दिया।
#3
अक्षय कुमार को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे कबीर खान
फिल्म में सोहेल खान ने सलमान के भाई का किरदार निभाया है जो फौज में चला जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कबीर खान इस रोल में पहले अक्षय कुमार को कास्ट करना चाहते थे। उनके मुताबिक अक्षय, सलमान के बड़े भाई का किरदार बखूबी निभा सकते थे।
हालांकि, सलमान ने सोहेल को कास्ट करने का सुझाव दिया। जबकि पर्दे पर इन दोनों भाईयों की कैमेस्ट्री दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आती।
#4
फिल्म के साथ जुड़े थे भारतीय सेना के असली जवान
भारत-चीन के बीच लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के लिए कबीर खान ने 600 कलाकारों को फौज की ट्रेनिंग दिलाने के लिए भारतीय सेना के जवानों की मदद की थी। फिल्म में सोहेल खान ने भी सेना के एक ऑफिसर का किरदार निभाया था।
इसके लिए भारतीय सेना ने बूट कैंप्स लगाए और कई सप्ताह तक इन कलाकारों को ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा इन कलाकारों को हथियार भी ठीक से पकड़ना सिखाया गया।
#5
सलमान के एक्शन सीन्स के मुरीद हैं फैंस
सलमान खान की फिल्मों में दर्शकों को उनका दबंग अंदाज ही पसंद आता है, लेकिन इस फिल्म में कबीर खान ने सलमान को एक डरा-सहमा और दिमागी तौर पर कमजोर शख्स के रूप में दिखाया।
वहीं सलमान ने भी अपने इस किरदार में इतने इमोशन्स भर दिए कि दर्शकों को ऐसा लगने लगा कि यह बहुत ज्यादा ही हो रहा है। फिल्म के क्लाइमेक्स पर पहुंचने तक तो देख पाना भी नामुमकिन सा होने लगा था।