
'किसी का भाई किसी की जान' को सेंसर बोर्ड ने किया पास, मिला U/A सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है।
अब फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विस्तार
फिल्म में नहीं हुआ बड़ा बदलाव
सेंसर बोर्ड ने 'किसी का भाई किसी की जान' में कुछ मामूली संशोधनों का सुझाव दिया है और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है।
फिल्म के एक डायलॉग से ब्रांड का नाम हटाने, अपमानजनक शब्दों को म्यूट करने और हिंसा के कुछ दृश्यों को साउंड इफेक्ट से बदलने के लिए कहा है।
अब फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 24 मिनट का है, जिसमें पहला भाग 1 घंटा 16 मिनट 44 सेकंड और दूसरा 1 घंटा 7 मिनट 23 सेकंड है।
जानकारी
क्या होता है U/A सर्टिफिकेट?
सेंसर बोर्ड फिल्मों को अलग-अलग सर्टिफिकेट देता है। अगर किसी फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिलता है तो इसका मतलब है कि इसे कोई भी देख सकता है। हालांकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन में फिल्म देखनी होती है।
स्टार कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
सलमान फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और पूरी स्टार कास्ट के साथ जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं।
इस फिल्म में पहली बार अभिनेता की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है।
इनके अलावा दग्गुबाती वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, विनाली भटनागर, शहनाज गिल और पलक तिवारी फिल्म का हिस्सा हैं।
कहानी
ऐसी है फिल्म का कहानी
फिल्म की कहानी भाईजान (सलमान) की है, जो एक ईमानदार आदमी है।
वह अपने भाइयों के साथ खुशी से रहता है और किसी के भी साथ विवाद सुलझाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करता है।
हालांकि जब उसे प्यार होता है तो वह खुद को सुधारने का फैसला करता है, लेकिन जब भाईजान को पता चलता है कि उसकी प्रेमिका का परिवार खतरे में है तो वह बिना किसी को बताए उनकी रक्षा करने के लिए निकल पड़ता है।
वर्कफ्रंट
4 साल बाद वापसी कर रहे हैं सलमान
'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
आखिरी बार वह 2019 में आई 'दबंग 3' में नजर आए थे। ऐसे में प्रशंसक भी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।
हाल ही में सलमान शाहरुख खान की 'पठान' में कैमियो भी कर चुके हैं।
इसके बाद वह कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' और शाहरुख के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' में दिखाई देने वाले हैं।