
सलमान खान ने सिक्योरिटी गॉर्ड को पब्लिक में जड़ा थप्पड़, वायरल हो रहा वीडियो
क्या है खबर?
सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपने गुस्से के कारण भी फेमस हैं।
अब सलमान ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है। सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सलमान ने अपने खास दोस्तों के लिए मंगलवार को 'भारत' का प्रीमियर रखा था। इस दौरान वह बाहर निकले और फिर ऐसा कुछ हुआ कि सलमान अपने गुस्से को काबू न कर सके।
घटना
सलमान ने पब्लिकली गॉर्ड को जड़ा थप्पड़
सलमान, फिल्म खत्म होने के बाद जैसे ही मॉल से बाहर निकले। उन्हें देखने के लिए फैन्स का तांता लग गया। लोग इधर-उधर सलमान को देखने के लिए आगे आने लगे।
इस दौरान सिक्योरिटी गॉर्ड भीड़ को काबू करने लगे।
इन्हीं सब के बीच एक बच्चा भीड़ में फंस गया। ऐसे में जब सलमान ने अपने बॉर्डीगार्ड को उस बच्चे का बचाने की बजाय धकेलते देखा तो तुरंत उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घटना का वीडियो
Omg, @BeingSalmanKhan literally slapped a security guard for getting rough with a fan kid! #Bharat #SalmanKhan pic.twitter.com/05VFSRecmP
— 🎐 (@heartgetshurt) June 5, 2019
सोशल मीडिया
हाथ उठाना नहीं है किसी भी समस्या का समाधान
इस वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो भागो में बंट गए हैं।
कुछ लोग जहां फैन के लिए खड़े होने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी हरकत को गलत बता रहे हैं।
वैसे बात कैसी भी हो उसका समाधान किसी पर हाथ उठाना नहीं होता है। अगर किसी को किसी चीज से शिकायत है तो उसे बोलकर भी बताया जा सकता है।
डाटा
'भारत' को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
वहीं, बात करें तो सलमान की 'भारत' बुधवार को रिलीज़ हो गई है। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में हैं।