क्या 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने जा रही हैं राधे मां? मेकर्स ने किया अप्रोच
छोटे पर्दे के विवादित शोज में से एक 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी एक बार फिर से होस्टिंग के लिए तैयारियां कर ली हैं। कई प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच अब सिर्फ इस शो में नजर आने वाले प्रतिभागियों को लेकर उत्सुकता बनी हुई हैं। इसी बीच अब कंटेस्टेंट्स के तौर पर राधे मां का नाम सामने आया है।
पहले भी दिया गया था राधे मां को ऑफर
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार खुद को देवी का अवतार कहने वाली राधे मां के रूप में लोकप्रिय सुखविंदर कौर भी 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बन सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल भी उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था, लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी। अब कहा जा रहा है कि एक बार फिर से राधे मां को 'बिग बॉस' में आने का ऑफर दिया और इस बार उन्होंने हांमी भर दी है।
आधिकारिक तौर पर नहीं हुई पुष्टि
फिलहाल राधे मां को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अगर वह इस शो का हिस्सा बनती हैं तो यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि मशहूर हस्तियों के बीच वह कैसे अपनी जगह बना पाती हैं।
अक्सर सुर्खियों में रहती हैं राधें मां
गौरतलब है कि राधे मां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन पर लोगों से अश्लील बातें करने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। बिग बॉस फेम अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने भी राधे मां पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने राधे मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पंजाब के गुरदासपुर में जन्मी राधे मां खुद को एक समाज कार्यकर्ता भी कहती हैं। वह श्री राधे गुरु मां चैरिटेबल के नाम से एक ट्रस्ट भी चलाती हैं।
इन सेलिब्रिटीज नाम भी आ चुके हैं सामनें
बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 14' के घर में नजर आने वाले प्रतिभागियों के रूप में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दिशा वकानी, निशिकांत मलकानी, नैना सिंह, पवित्रा पुनिया, शिविन नारंग, निया शर्मा, जसमीन भसीन, टीना दत्ता, अविनाश मुखर्जी, शगुन पांडे और अध्ययन सुमन जैसे सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स है कि इस बार शो सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों भी दिखेंगे।
अक्टूबर में होगा शो का प्रसारण
रिपोर्ट्स हैं कि कोरोना वायरस के कारण इस बार प्रतिभागियों को शो में एंट्री करने से पहले ही कम से कम एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसके अलावा बिग बॉस के घर में हर एक चीज को सेनिटाइज किया गया है और सभी सदस्यों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस बार शो सितंबर की बजाय अक्टूबर में प्रसारित किया जाएगा।