बिग बॉस 14: इस बार मार्च तक एक्सटेंड हो सकता है शो- रिपोर्ट
सलमान खान की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बेशक इस सीजन की शुरुआत थोड़ी बोरिंग रही हो, लेकिन बीच में फिनाले धमाका और नए चैलेंजर्स की एंट्री आखिरकार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। अब शो की TRP पर भी काफी असर देखने को मिलने लगा है। ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि एक बार फिनाले मार्च में किया जाएगा।
नए सदस्यों के साथ शो में बढ़ी दर्शकों की दिलचस्पी
कुछ समय पहले ही शो में विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन जैसी हस्तियों ने एंट्री की है। इनके बाद ही शो में विवाद और मस्ती काफी बढ़ गई। इसी कारण दर्शकों की दिलचस्पी भी इसमें दोगुना हो गई है। वहीं, मेकर्स भी नए ट्वीस्ट के साथ दर्शकों को शो के साथ बांधे रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स इसे मार्च तक एक्सटेंड करने पर विचार कर रहे हैं।
जनवरी में किया जाता है शो का फिनाले
वैसे, पहले इस शो का फिनाले जनवरी में होने वाला था, लेकिन अब यह मार्च में होता दिख रहा है। इस सप्ताह घर से किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ और सदस्य भी शो में एंट्री कर सकते हैं। अब अगर यह मार्च तक चलता है तो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब इसे 150 दिनों तक चलाया जाने वाला है।
पिछला सीजन भी हुआ था एक्सटेंड
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का कोई सीजन एक्सटेंड किया गया है। बल्कि इससे पहले पिछला सीजन 'बिग बॉस 13' की जबरदस्त TRP को देखते हुए इसका फिनाले फरवरी में किया गया था।
इन हस्तियों के बीच दिख रही है कड़ टक्कर
इस समय बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अर्शी खान, विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, राखी सावंत, राहुल महाजन और सोनाली फोगाट के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। सभी मनोरंजन करके दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह सीजन 3 अक्टूबर, 2020 से शुरू किया गया है।