LOADING...
सलमान खान ने लॉन्च किया अपने भांजे अयान का गाना, खुलेआम कहा- बस यही नपोटिज्म है
सलमान खान ने सबके सामने किया नपोटिज्म का जिक्र

सलमान खान ने लॉन्च किया अपने भांजे अयान का गाना, खुलेआम कहा- बस यही नपोटिज्म है

Feb 21, 2025
08:18 pm

क्या है खबर?

जहां बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले कुछ सितारे नेपोटिज्म पर बात करने से कतराते हैं, वहीं कुछ खुलकर इस पर अपने विचार रखते हैं। हाल ही में सलमान खान ने सबके सामने भाई-भतीजावाद का जिक्र किया और बस उनके यह कहने की देर थी कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया। ऐसा सलमान ने तब कहा, जब वह अपने परिवार के साथ दुबई में अपने भांजे का नया गाना लॉन्च कर रहे थे।

कार्यक्रम

इवेंट में कौन-कौन था और क्या बोले सलमान?

लॉन्चिंग के दौरान अरबाज खान, सोहेल खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी नजर आए। सलमान की दोनों माएं भी यहां पर मौजूद थीं। इस दौरान सलमान अपने भांजे अयान के साथ स्टेज पर मीडिया से बात करते नजर आए। एंकर ने उनसे कहा कि उनका पूरा परिवार अयान काे सपोर्ट करने के लिए दुबाई पहुंच गया है। ये बात सुनते ही सलमान ने कहा, "बस इसी को नेपोटिज्म कहते हैं।" ये बात बोलते ही सलमान की हंसी छूट गई।

वीडियो

वायरल हो रहा सलमान का ये वीडियो

इतना ही नहीं अयान भी सलमान को देखकर मुस्कुराने लग गए। अब नेपोटिज्म वाला सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है औंर लोग उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिरकार सलमान ने फिर ये बात मानी तो कि बॉलीवुड में भी नेपोटिज्म नाम की चीज मौजूदै है। कुछ सितारे तो नेपोटिज्म को मानने से ही इनकार कर देते हैं। एक ने लिखा, 'आपकी यही साफगोई तो हमें भाती है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

श्रेय

सलमान अपने पिता को देते हैं अपनी कामयाबी का श्रेय

सलमान ने एक इंटरव्यू में खुद को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं खुशनसीब हूं जो सलीम खान के घर मेरा जन्म हुआ और मैं उनका बेटा हूं, क्योंकि अगर मेरे पिता सलीम खान न होते तो आज पा नहीं मैं क्या कर रहा होता। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने या इतनी शोहरत हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं किया है क्योंकि मैं इ पैदा ही ऐसी जगह पर हुआ था। यह ऊपरवाले की कृपा है।"

गाने

अयान के इन गानों में नजर आ चुके सलमान

बता दें कि अयान सलमान की बहन अलविरा अग्निहोत्री के बेटे हैं। अलीजेह अग्निहोत्री उनकी बहन हैं, जिन्हें सलमान ने फिल्म 'फर्रे के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था। गायक बन चुके अयान का स्टेज वाला नाम 'अग्नि' है। उनके पहले गाने 'पार्टी फीवर' में सलमान का स्वैग देखने को मिला था, वहीं उनके दूसरे गाने 'यू आर माइन' में भी सलमान ने अपना जलवा बिखेरा था और अयान इसमें रैप करते दिखे थे।