रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जानिए जेनेलिया डिसूजा से उनकी पहली मुलाकात का अनसुना किस्सा
कॉमेडी फिल्मों से प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता रितेश देशमुख का आज 44वां जन्मदिन है। अभिनेता का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के घर हुआ था, लेकिन राजनीति में करियर बनाने की बजाए उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में आप ये सारी बातें तो पहले से ही जानते होंगे, तो चलिए आज हम आपको उनकी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी बताते हैं।
कैसी है रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी?
बॉलीवुड कलाकारों की फिल्मों के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानियां भी काफी मशहूर हैं। आमतौर पर ऐसा होता है कि फिल्म के सेट पर दो लोगों की मुलाकात होती है, प्यार होता है, साथ आते हैं और फिर अलग हो जाते हैं। रितेश और जेनेलिया डिसूजा की प्रेम कहानी इससे काफी अलग है। उनकी प्रेम कहानी न केवल अपने मुकाम तक पहुंची बल्कि आम लोगों के लिए एक मिसाल भी बनी।
एयरपोर्ट पर हुई पहली मुलाकात
फिल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के लिए तय लोकेशन पर जाते वक्त रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। दोनों ही 'तुझे मेरी कसम' के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे थे, इसलिए दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पा रहे थे। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों की दोस्ती हो गई। फिल्म के सेट पर दोनों को एक-साथ कई बार समय बिताते हुए देखा गया।
रितेश को एक घमंडी इंसान समझती थीं जेनेलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के दौरान हुई मुलाकात से पहले जेनेलिया को लगता था कि रितेश एक घमंडी इंसान हैं। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि तब जेनेलिया, रितेश को पसंद नहीं करती थीं। उन्हें लगता था कि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से रितेश एक एटीट्यूड वाले व्यक्ति होंगे, लेकिन जब उन्होंने रितेश से बात की तब उनकी यह सोच बदल गई। उन्हें रितेश अच्छे लगने लगे।
नौ साल बाद शादी के बंधन में बंधे दोनों
'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के बाद दोनों मिलने लगे। दोनों को कई बार, कई मौकों पर एक-साथ देखा गया। दोनों ने तकरीबन नौ साल तक एक-दूसरे को समझा, डेट किया और फिर साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के दौरान जेनेलिया अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं और अभिनेत्री से उम्र में आठ साल बड़े रितेश अभिनय की दुनिया में अपने कदम जमा रहे थे।
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जेनेलिया-रितेश
'तुझे मेरी कसम', रितेश और जेनेलिया की साथ में पहली फिल्म थी। दोनों को मस्ती फिल्म में एक-साथ बड़े पर्दे पर देखा गया। हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी कई साल तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई। फिर उन्हें साल 2012 में आई फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' और 2014 में आई 'लाई भारी' फिल्म में साथ देखा गया। आज भी दोनों को साथ में कई टीवी शो में देखा जाता है।