सलमान खान की 'अंतिम' का नया टीजर हुआ रिलीज, नए लुक में दिखे आयुष
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें अभिनेता और अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ देखा जाएगा।
अब इस फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है। जिसे सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस टीजर के जरिए आयुष के लुक का खुलासा किया है। जो काफी आकर्षक और बिल्कुल फ्रेश है।
लुक
आयुष शर्मा के लुक ने किया इंप्रेस
यह टीजर फिल्म के एक्शन सीन से लिया है। इसमें सलमान और आयुष दोनों ही शर्टलेस दिख रहे हैं। दोनों काफी गुस्से में एक दूसरे को मारने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
इस टीजर में आयुष अपने लुक से काफी इंप्रेस कर रहे हैं। उन्हें देखकर साफतौर पर कह सकते हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है।
अपनी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' से चॉकलेटी बॉय की इमेज बनाने वाले आयुष इसमें बॉडी बिल्डर लग रहे हैं।
सलमान का लुक
सलमान का लुक भी हो चुका है रिलीज
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही फिल्म में सलमान के लुक का टीजर भी रिलीज किया गया था। जिसे आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसमें सलमान डार्क ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट पहने दिख रहे थे।
इसके साथ उन्होंने काले रंग की पगड़ी बांधी हुई है और गले में खालसा लॉकेट पहने हुए ट्रकों के बीच से गुजर रहे थे। इस वीडियो में सलमान के चेहरे पर काफी गुस्सा नजर आ रहा था।
फिल्म
मराठी फिल्म का रीमेक हैं 'अंतिम'
बता दें कि फिल्म में आयुष शर्मा को एक मराठी गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जबकि सलमान एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में निकितन धीर भी अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं सलमान
सलमान की आगामी फिल्मों पर बात करें तो काफी समय से वह अपनी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
इसके अलावा वह 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में नजर आएंगे।
अब 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी दिखेंगे। इस फिल्म में फिर उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।