'टाइगर 3' में अब तक के सबसे खतरनाक मिशन पर निकलेंगे सलमान खान, किया ये दावा
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं और अब सबकी नजरें इसकी तीसरी किस्त 'टाइगर 3' पर हैं। फिलहाल प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर की राह देख रहे हैं, जो 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। इसे लेकर सलमान ने एक ऐसा दावा कर दिया है, जिसके बाद दर्शक और बेसब्र हो जाएंगे। आइए जानें सलमान ने क्या कुछ कहा।
फिल्म में बढ़ा एक्शन का दायरा
सलमान ने कहा, "लोगों ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में देखी हैं और इसके चलते उनकी उम्मीदें भी अब इस फ्रैंचाइजी की हर फिल्म से बढ़ती ही जाएंगी। दर्शकों को कुछ नया देना जरूरी था। कुछ ऐसा,जो एकदम अनोखा हो।" वह बोले, "टाइगर 3 के साथ टीम ने एक्शन का दायरा वाकई बहुत बढ़ा दिया है। इसे शानदार होना ही था, क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं था।"
कहानी से तुरंत प्रभावित हो गए थे सलमान
सलमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "ट्रेलर और फिल्म में आपको वो मिलेगा, जिसकी उम्मीद आपने कतई नहीं की होगी। टीम ने उन चीजों को आजमाया और अपनाया है, जो किसी भारतीय फिल्म में कभी नहीं देखी गई हैं।" उन्होंने कहा, "एक एक्शन एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं, जिसकी कहानी वास्तव में गहरी होगी। मैं एकदम इससे प्रभावित हो गया था।मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम क्या लेकर आए हैं।"
अपनी जान जोखिम में डालेंगे सलमान
बातचीत में सलमान ने आगे कहा, "यह निश्चित रूप से टाइगर का सबसे खतरनाक मिशन है और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसे अपनी जान जोखिम में डालनी होगी।" सलमान ने यह भी बताया कि वह सेट पर एक बच्चे की तरह थे, जो व्यापक स्तर पर सेट किए गए एक्शन दृश्यों को टकटकी लगाए देख रहे थे। सलमान के मुताबिक, इन एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए उनके लिए काफी बड़े स्तर पर योजना बनाई गई थी।
इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में फिर सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म से इमरान हाशमी भी जुड़े हैं। यह फिल्म इस साल 10 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान के कैमियो की खूब चर्चा हुई थी। अब 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो चर्चा में है। खबर है कि दोनों के बीच फिल्माए गए एक भव्य एक्शन सीन पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। इसके बाद 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी बड़ी फिल्में आईं। अब अगला नंबर 'टाइगर 3' का है।