सलमान खान बोले- खुशनसीब हूं, जो अब तक टिका हूं; इन सितारों का भी लिया नाम
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है और अभिनेता फिलहाल इसी की सफलता का जश्न मना रहे हैं। आजकल वह इसी सिलसिले में मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं और खूब साक्षात्कार दे रहे हैं। हाल ही में सलमान ने अपने जमाने के कलाकारों पर बात की और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सफलता पर भी चुप्पी तोड़ी।
सलमान ने बताया बॉलीवुड में टिके रहने का फॉर्मूला
PTI से सलमान ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हम 3 दशकों से यहां हैं और आज भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अजय देवगन, आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, हम सभी 90 के दशक में आए थे। अब सनी ने फिर शानदार वापसी की है। उनकी फिल्म 'गदर 2' जबरदस्त हिट रही थी। अभिनेता बोले, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की फिल्में चुनते हैं और उनमें आपकी कितनी रुचि है।"
भगवान की कृपा से मेरे प्रशंसक मेरे साथ खड़े हैं
सलमान आगे बोले, "भगवान की कृपा से मैं शुक्रवार, शनिवार या रविवार यानी किसी भी दिन अपनी फिल्में रिलीज कर सकता हूं, क्योंकि मेरे प्रशंसक मेरे साथ खड़े हैं। इसके अलावा फिल्में भी ऐसी होनी चाहिए कि लोग उन्हें बार-बार देखना चाहें और ऐसा तभी हो सकता है जब आपने फिल्म में काफी निवेश किया हो।" अपनी फिल्म 'टाइगर 3' पर अभिनेता ने कहा, "सिने प्रेमियों को यह फिल्म बहुत पसंद आई, वरना यह कभी इतनी कमाई नहीं कर पाती।"
क्यों 'टाइगर 3' हुई बॉक्स ऑफिर पर पास?
सलमान ने कहा, "यह इस फिल्म की खूबी ही है कि इसने दिवाली पर अच्छी कमाई की और ऐसे समय में, जब क्रिकेट विश्व कप के मैच चल रहे थे। सलमान ने उम्मीद जताई है कि उनकी यह फिल्म अब और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और सिनेमाघराें में और लंबे समय तक भी टिक सकती है। बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आए हैं।
सलमान ने आज की पीढ़ी के सितारों को बताया असुरक्षित
शाहरुख खान का कैमियो 'टाइगर 3' का आकर्षण रहा है। जब सलमान से एक अन्य इंटरव्यू में दो हीरो वाली फिल्मों पर बात की गई तो वह बोले, "शायद मैं अकेला इंसान हूं, जिसने इतनी सारी डबल हीरो वाली फिल्में की हैं। मुझे 2 या 3 हीरो वाली फिल्मों से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।" उन्होंने कहा, "आज की पीढ़े के सितारे ऐसी फिल्मों से परहेज करते हैं, क्योंकि वे असुरक्षित हैं। हम करते थे, क्योंकि हम बहुत सुरक्षित थे।"
सलमान की अब ये फिल्में हैं कतार में
सलमान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे। दोनों 25 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा सूरज बड़ाजात्या की फिल्म भी सलमान के पास है। वह शाहरुख के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी नजर आएंगे।