
सलमान खान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर कब आएगा? निर्माताओं ने किया ऐलान
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
निर्माताओं ने पिछले महीने यशराज फिल्म्स के स्थापना दिवस के खास मौके पर 'टाइगर का संदेश' जारी कर दिया था तो वहीं अब 'टाइगर 3' के ट्रेलर रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
सलमान के 'टाइगर का मैसेज' के बाद निर्माताओं ने बताया कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
टाइगर 3
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स पर फिल्म से सलमान की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को पहले से भी ज्यादा जोर से दहाड़ने आ रहा है।'
'टाइगर' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष ने किया है। इसमें इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।
'टाइगर 3' दिवाली (10 नवंबर) पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Tiger3Trailer coming to roar louder than ever on 16th October. #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/7KzMZA8Nx4
— Yash Raj Films (@yrf) October 4, 2023