Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सलमान की 'टाइगर 3' ने पार किया 160 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
सलमान खान की 'टाइगर 3' ने मचाया धमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@BeingSalmanKhan)

बॉक्स ऑफिस: सलमान की 'टाइगर 3' ने पार किया 160 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Nov 16, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

'टाइगर 3' न सिर्फ सलमान खान, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी, जिसे दिवाली के खास मौके पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 'टाइगर 3' दर्शकों के दिलों और सिनेमाघरों पर राज कर रही है। अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

बॉक्स ऑफिस

दुनियाभर में पार किया 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने चौथे दिन 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 169 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'टाइगर 3' ने 44.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 59 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म 44 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

टाइगर 3

कैटरीना कैफ संग बनी सलमान खान की जोड़ी 

'टाइगर 3' में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। बता दें, हाल ही में सलमान ने 'टाइगर 3' की सफलता का सारा श्रेय दर्शकों को दिया था।