Page Loader
बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही 'टाइगर 3' की दैनिक कमाई, जानें 17वें दिन का कारोबार
लगातार घटती जा रही 'टाइगर 3' की दैनिक कमाई

बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही 'टाइगर 3' की दैनिक कमाई, जानें 17वें दिन का कारोबार

Nov 29, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' जब से रिलीज हुई है, यह लगातार सुर्खियों में है। इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और तीनों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और शुरुआत से यह खूब नोट छाप रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'टाइगर 3' का दैनिक कारोबार लगातार घटता जा रहा है।

बॉक्स ऑफिस

दुनियाभर में पार किया 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा 

'टाइगर 3' की कमाई के 17वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने मंगलवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 276.25 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में फिल्म ने 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

टाइगर 3

यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर 3' 

'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। इस यूनिवर्स की अब तक 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' रिलीज हो चुकी हैं। इन सभी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब 'टाइगर 3' में ऋतिक रोशन के एजेंट कबीर के रूप में कैमियो से 'वॉर 2' की पुष्टि हो गई है। शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' आएगी।