सलमान खान की 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर पड़ी सुस्त, जानिए कुल कमाई
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनीं फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं और तीनों सितारों की अदाकारी बेहतरीन है। अब पिछले कुछ दिनों से 'टाइगर 3' की दैनिक कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
'टाइगर 3' ने 10वें दिन कमाए 6.35 करोड़ रुपये
'टाइगर 3' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को महज 6.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236.43 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं फिल्म ने दुनियाभर ने 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।
लोकतंत्र को बचाने के मिशन पर जोया और टाइगर
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। जहां पिछली बार टाइगर और जोया अपने वतन के लिए दुश्मनों से भिड़ते नजर आए थे, वहीं इस बार दोनों मिलकर पाकिस्तान की प्रधानमंत्री और लोकतंत्र को बचाने के मिशन पर हैं। टाइगर पाकिस्तानी दुश्मनों से ही पाकिस्तान की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान में घुसता है।