बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की 'टाइगर 3' की शानदार शुरुआत, 'गदर 2' को छोड़ा पीछे
सलमान खान की 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। पहले दिन 'टाइगर 3' शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' की बराबरी तो नहीं कर सकी, लेकिन सलमान ने अपनी ही फिल्म 'भारत' और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
'टाइगर 3' ने 'भारत' और 'गदर 2' को छोड़ा पीछे
सैकनिल्क के मुताबिक, 'टाइगर 3' ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ सलमान ने पहले दिन की कमाई के मामले में 'भारत' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2019 में आई 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा 'टाइगर 3' ने इस साल आई सनी देओल की 'गदर 2' को भी पीछे छोड़े दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये कमाए थे।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की 'टाइगर 3' ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। 'टाइगर 3' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं और दोनों की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। फिल्म में शाहरुख ने मेहमान की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।