
बॉक्स ऑफिस: 'सिकंदर' की कमाई की रफ्तार धीमी, तीसरे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जो उम्मीदें थीं, वो बॉक्स ऑफिस पर धरी की धरी रह गईं। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला, जैसा सलमान की दूसरी फिल्मों को ईद के मौके पर मिल चुका है।
शुरुआती दिनों फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार किया, लेकिन तीसरे दिन की कमाई निर्माताओं को हैरान-परेशान कर सकती है।
आइए जानें 'सिकंदर' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'सिकंदर' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 29 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी मंगलवार को 19.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल कारोबार 74.5 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में 'सिकंदर' ने 105.89 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
सिकंदर
OTT पर कहां रिलीज होगी 'सिकंदर'?
'सिकंदर' के निर्देशक एआर मुरुगदॉस हैं, जिन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'सिकंदर' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।