'टाइगर 3' से लीक हुईं सलमान खान की तस्वीरें, सामने आई यह अहम जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने लगभग 4 साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ऐसे में सलमान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 'टाइगर 3' शुमार है।
अब 'टाइगर 3' से सलमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, जिसमें भाईजान धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं।
टाइगर 3
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के खास मौके पर निर्माता 'टाइगर 3' से सलमान का पहला पोस्टर जारी करने पर विचार कर रहे हैं।
'टाइगर' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष ने किया है।
फिल्म इस दिवाली पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Teaser or poster shoot to be released on 15th august? Fingers crossed. But by witnessing the leaked pictures we can clearly say yrf is going crazy for #Tiger3. Diwali seems too far to wait now. pic.twitter.com/8xK1x9ry1K
— Likith (@Shetty_Sk_Fan) July 20, 2023