Page Loader
'टाइगर 3' समेत ये हैं सलमान खान की 100 करोड़ रुपये कमाने वालीं सबसे तेज फिल्में
सलमान की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्में

'टाइगर 3' समेत ये हैं सलमान खान की 100 करोड़ रुपये कमाने वालीं सबसे तेज फिल्में

Nov 15, 2023
08:44 pm

क्या है खबर?

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के लिए चर्चा में हैं। दिवाली के मौके पर आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। यह सफलता सलमान के लिए जरूरी थी, क्योंकि 2019 में आई 'भारत' के बाद से सलमान ने बॉक्स ऑफिस की कोई बड़ी सफलता नहीं देखी थी। आइए, नजर डालते हैं सलमान की उन फिल्मों पर, जिन्होंने सबसे तेजी से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा छुआ है।

#1

'टाइगर 3'

'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे ही दिन करीब 101 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यह सबसे तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले इस सूची में पहले नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' शामिल है, जिसने 2 दिन में 123 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद उन्हीं की फिल्म 'जवान' है, जिसने 2 दिन में करीब 111 करोड़ रुपये कमाए।

#2

'टाइगर जिंदा है'

'टाइगर' फ्रैंचाइजी की ही पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने भी यह कमाल दिखाया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 3 दिन में 114.93 करोड़ रुपये कमाए थे। 'टाइगर' फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में आई थी। फिल्म में भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ के रूप में नजर आए थे। 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के साथ कहानी आगे बढ़ी। फिल्म ने भारत में कुल 339.16 करोड़ रुपये कमाए थे।

#3

'रेस 3'

सलमान की फिल्म 'रेस 3' 2018 में आई थी। समीक्षकों ने फिल्म को खारिज कर दिया था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर ली थी। इस फिल्म ने 3 दिन में 106.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 169.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह नजर आए थे।

#4

'सुल्तान' 

सलमान की 'सुल्तान' दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म 2016 में आई थी। फिल्म ने 3 दिन में 105.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आई थी। यह फिल्म एक पहलवान की कहानी थी, जो विपरीत परिस्थितियों का सामना करके खुद को दोबारा अखाड़े का सुल्तान साबित करता है।

#5

'बजरंगी भाइजान' 

'बजरंगी भाइजान' सलमान की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। 2015 में आई इस फिल्म ने 3 दिन में 102.6 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा ​​और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में थे। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म एक पाकिस्तानी बच्ची के भारत में खो जाने की भावुक कहानी थी।