
सलमान की 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुकीं सुनीता शिरोल की आर्थिक स्थिति खराब
क्या है खबर?
कोरोना काल में बॉलीवुड के कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। हाल में कई कलाकारों ने अपनी माली हालत खराब होने की बात कही है।
खासकर बुजुर्ग कलाकारों को मौजूदा हालात में इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल हो गया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री सुनीता शिरोल की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
इसको लेकर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।
रिपोर्ट
महामारी में सुनीता के सारे बचत हुए खर्च
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अभिनेत्री सुनीता ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब हो जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं।
सुनीता ने कहा, "मैं महामारी आने तक काम कर रही थी। मैंने इस दौरान जीविका चलाने के लिए अपनी सारी बचत को खर्च कर दिया। दुर्भाग्य से मुझे उस समय किडनी के संक्रमण और घुटने में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।"
मदद
अभिनेत्री नुपूर अलंकार ने की सुनीता की मदद
उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में दो बार गिरने के कारण उनका बायां पैर टूट गया था। अब वह इसे और मोड़ नहीं सकती। उन्होंने कहा कि उनका पहले ही एंजियोप्लास्टी हो चुका है।
साथ ही अभिनेत्री कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।
सुनीता फिलहाल अभिनेत्री नुपूर अलंकार के घर में रह रही हैं। ऐसे कठिन समय में नुपूर ने सुनीता की मदद की है। उन्होंने उनकी देखभाल के लिए एक नर्स की व्यवस्था भी की है।
बयान
आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं- सुनीता
सुनीता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है। हालांकि, मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं। जब तक मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाती, तब तक मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं। जीवित रहना बहुत कठिन है।"
जानकारी
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सुनीता
सुनीता ने 'बजरंगी भाईजान' के अलावा 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'किस देश में है मेरा दिल' और 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' जैसे टीवी शोज का वह हिस्सा रही हैं।
जानकारी
'बजरंगी भाईजान' में करीना की दादी की भूमिका में थीं सुनीता
'बजरंगी भाईजान' में सलमान के अलावा करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी, जिसमें हर्षाली मुन्नी के किरदार में दिखी थीं। गूंगी लड़की मुन्नी भूलवश पाकिस्तान से भारत आ जाती हैं, जिसे सलमान पाकिस्तान में उनके परिवार से मिलाने का बीड़ा उठा लेते हैं।
इस फिल्म में सुनीता को करीना की दादी की भूमिका में देखा गया था।