
सलमान की खास दोस्त यूलिया करेंगी वेब शो होस्ट, फैंस को दिखाएंगी सितारों की निजी जिंदगी
क्या है खबर?
सुपरस्टार सलमान खान देश में लॉकडाउन होने से पहले ही अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ पनवेल के फार्म हाउस में ही रह रहे हैं।
यहां उनके साथ उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं।
कम ही मौकों पर भारतीय दर्शकों ने यूलिया को कैमरे पर देखा है।
वह अपने अभिनय और सिंगिंग करियर की शानदार शुरुआत नहीं कर पाईं।
अब खबर आई है कि यूलिया जल्द ही एक शो को होस्ट करती नजर आएंगी।
प्रस्ताव
यूलिया वंतूर को मिला शो होस्ट करने का ऑफर
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार बानीजय एशिया नाम के प्रोडक्शन हाउस ने यूलिया को एक चैट शो होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है।
इस शो में बॉलीवुड सितारों के फिल्मी करियर और निजी जिंदगी पर बात की जाएगी।
इसमें सुपरस्टार बनने तक का सफर दिखाया जाएगा।
शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसका हिस्सा बनने वाले सभी सितारे अपनी लाइफ के दिलचस्प किस्सों का भी खुलासे करते हुए दिखेंगे।
मेहमान
सलमान खान हो सकते हैं यूलिया के पहले गेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में सितारे हर समय उनके साथ जुड़े रहने वाले स्टाफ मेंबर्स के बारे में भी चर्चा करेंगे।
फिलहाल प्रोडक्शन हाउस शो के पहले सीजन में शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट तैयार कर रहा है।
कहा जा रहा है कि टीम अपना यह नया शो सलमान खान के साथ शुरु करने की योजना बना रहे हैं। यानी शो में यूलिया के सबसे पहले गेस्ट के तौर पर ही दबंग खान को देखा जा सकता है।
चर्चा
इसलिए सलमान के नाम को लेकर है चर्चा
इस शो में सबसे सलमान खान को लाने की योजना इसलिए भी बनाई जा रही है क्योंकि यूलिया लंबे समय से उन्हें जानती है। ऐसे में उनके लिए शो में सलमान से बातचीत करना काफी आसान हो जाएगा।
वहीं, किसी भी शो में दंबग खान की उपस्थिति उस शो को और ज्यादा लोकप्रिय बना देती है।
बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन में भी यूलिया भी सलमान खान के साथ पनवेल में स्थित फार्म हाउस में ही रह रही हैं।
रिलीज
कब तक देख पाएंगे यह शो?
शो को इस साल के अंत तक शूट किया जा सकता है। मेकर्स स्थिति सुधरने के बाद नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण की अनुमति मिलने तक का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर फिलहाल इस शो का नाम भी अब तक तय नहीं हो पाया है।
यह एक वेब शो होगा जिसे फिल्म स्टूडियोज, स्टार्स के घर और मैनेजमेंट एजेसियों में शूट किया जाएगा।
बता दें कि यूलिया पेशे से एक रोमानियन मॉडल, होस्ट, रेडियो प्रजेंटर और सिंगर हैं।
सुर्खियां
इस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं यूलिया और सलमान
गौरलतब है कि यूलिया काफी वक्त से सलमान खान के साथ अफेयर्स को लेकर चर्चा में हैं। अक्सर इन दिनों को साथ में देखा जाता है।
हाल ही में यूलिया उस समय चर्चा में आई थी जब एक लाइव इंटरव्यू के दौरान उनके पीछे सलमान खान को देखा गया।
उनकी यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इसके अलावा वह लगातार सोशल मीडिया पर पनवेल के फार्म हाउस से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।