
बिग बॉस OTT: शो में हिस्सा लेने के लिए सलमान को फोन करते हैं कलाकार
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' शनिवार से जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है और इसे लेकर 'बिग बॉस' के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
उनका उत्साह इसलिए भी है क्योंकि इस बार शो को सलमान खान होस्ट करेंगे।
शुक्रवार को शो के मंच से सलमान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। उन्होंने शो से अपने जुड़ाव पर दिलचस्प बातें बताईं।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे शो से पहले लोग सिफारिश के लिए उन्हें फोन करते हैं।
बयान
अभिनेता-राजनेता सबके आते हैं फोन
मीडिया से बातचीत में सलमान से पूछा गया कि लोग उनसे 'बिग बॉस' को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछते होंगे।
इस पर सलमान ने कहा, "जब मैं बिग बॉस होस्ट करता हूं, मुझे इतने फोन आते हैं कि मुझे अपना फोन बंद करना पड़ता है। हर सीजन के पहले लोग उन्हें शो में शामिल करने के लिए फोन करते हैं। चाहे अभिनेता हों, राजनेता हों, हर कोई कहता है कि बिग बॉस उनके करियर के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।"
सफर
सलमान ने अपने सफर पर भी की बात
सलमान ने अपने सफर पर भी बात की। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि वह पहली बार यह शो होस्ट कर रहे हैं और अब इसे छोड़ेंगे नहीं।
उन्होंने असिस्टेंट डारेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद मॉडल बने, फिल्मों में आए फिर टीवी पर आए। अब वह OTT पर कदम रख रहे हैं। कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जिसे उन्होंने छोड़ा हो।
सलमान टीवी पर 'बिग बॉस' के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं।
बिग बॉस OTT
करण जौहर ने होस्ट किया था 'बिग बॉस OTT'
'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन 2021 में वूट ऐप पर प्रसारित हुआ था। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था।
इस शो में उर्फी जावेद, रद्धिमा पंडित, अक्षरा सिंह, करण नाथ, नेहा भसिन समेत 13 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इसमें तरह-तरह के ट्विस्ट शामिल किए गए थे।
शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रोमांस चर्चा में रहा था। अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल इस शो की विजेता बनी थीं।
बिग बॉस OTT 2
17 जून से शुरू हो रहा 'बिग बॉस OTT 2'
'बिग बॉस OTT 2' 17 जून से रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। शो में दर्शकों की परस्पर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जियो ने कई नए फीचर शामिल किए हैं।
शो के प्रतिभागियों को लेकर भी लोग उत्साहित हैं। इस बार शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया, शीजान खान की बहन और अभिनेत्री फलक नाज, आकांक्षा पुरी, अंजली अरोड़ा, अविनाश सचदेव जैसी हस्तियां नजर आएंगी।