Page Loader
सलमान खान को फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा
सलमान खान को फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी

सलमान खान को फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

Nov 29, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

सलमान खान वर्तमान में अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं तो वहीं हाल ही में सलमान को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने के धमकी दी है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने खान की सुरक्षा की समीक्षा की है। अब मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि सलमान को फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है। सलमान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी हैं।

पोस्ट

पोस्ट में क्या लिखा था?

फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "तुम सलमान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि आपका 'भाई' आपको बचाए। ये मैसेज सलमान के लिए है। इस भ्रम में न रहें कि दाऊद बचाएगा, तुम्हे कोई नहीं बचा सकता।" बता दें, हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर गोलीबारी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस का कहना था कि यह हमला सलमान के लिए संदेश था, जिन्हें गिप्पी अपना भाई मानते हैं।

ट्विटर पोस्ट

सलामन खान को फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली धमकी