
'बिग बॉस 19' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे सलमान खान का शो
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस सीजन की मेजबानी भी सलमान खान को ही सौंपी गई है। अब निर्माताओं ने 'बिग बॉस 19' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सलमान किसी नेता की तरह कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। आइए जानें आप यह शो कब और कहां देख पाएंगे।
प्रोमो
क्या है इस बार थीम?
'बिग बॉस 19' इस बार दर्शकों के लिए ढेर सारे मजेदार ट्विस्ट लेकर आने वाला है। इस बार शो की थीम राजनीति से प्रेरित रखी गई है, जिसमें सभी प्रतियोगी मिलकर अपनी खुद की सरकार बनाएंगे। सलमान ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार।' इस शो को आप 24 अगस्त, 2024 से जियो हॉटस्टार और कलर्स TV पर देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Laut aaya hoon main leke Bigg Boss ka naya season!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 31, 2025
Aur iss baar chalegi - Gharwalon Ki Sarkaar👑
Dekhiye #BiggBoss19, 24 August se, sirf @JioHotstar aur @ColorsTV par. pic.twitter.com/Q8quLbtEvX