
'बिग बॉस 16' के लिए 1,000 करोड़ रुपये मिलने की बात पर बोले सलमान खान
क्या है खबर?
कलर्स टीवी पर आने वाले 'बिग बॉस 16' का प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार है। शो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह शो 1 अक्टूबर से प्रसारित होगा।
मंगलवार को सलमान खान और गौहर खान ने शो के लॉन्च इवेंट को होस्ट किया। इसके बाद से प्रशंसकों में इसको लेकर खासा उत्साह है।
प्रशंसक शो होस्ट करने के लिए सलमान की फीस के बारे में भी तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। सलमान ने इसपर भी बात की।
अफवाह
1,000 करोड़ फीस मिलने पर यह बोले सलमान
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'बिग बॉस 16' होस्ट करने के लिए सलमान 1,000 करोड़ रुपये ले रहे हैं।
इस इवेंट में सलमान ने कहा, "ये सब रिपोर्ट्स गलत हैं। अगर मुझे इतने पैसे मिलते होते तो मैं जिंदगी में फिर कभी काम नहीं करता।"
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उन्हें इतने पैसे मिलेंगे तो उन्हें वकीलों पर भी बहुत खर्च करना पड़ेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ED भी ये रिपोर्ट्स पढ़ती हैं।
होस्ट
होस्टिंग को लेकर सलमान ने की चैनल की खिंचाई
शो को होस्ट करने को लेकर भी सलमान ने चैनल की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह ये शो नहीं करना चाहते हैं लेकिन चैनल की मजबूरी है कि वह उन्हें बुलाते रहते हैं।
अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, "बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मुझे इतने सारे लोगों से मिलने का मौका मिलता है। जिसे बुली किया जा रहा होता है, मैं उसे बचाता हूं, बुली करने वाले को बुली करता हूं।"
बिग बॉस
2010 से 'बिग बॉस' होस्ट कर रहे हैं सलमान
बता दें सलमान 2010 से यह शो होस्ट कर रहे हैं। वह अब तक इस शो के 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं।
'बिग बॉस' का सीजन 5 अभिनेता संजय दत्त के साथ होस्ट किया था।
इतने सालों में सलमान 'बिग बॉस' का पर्याय बन चुके हैं। वह शनिवार और रविवार को टीवी के जरिए 'बिग बॉस' के घर में मौजूद प्रतिभागियों से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि घर में अनुशासन बना रहे।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'मास्टर' की हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं।
उनकी फिल्म 'टाइगर 3' चर्चा में है। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे।
'किसी का भाई किसी की जान' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है।
उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की भी चर्चा है।