Page Loader
सलमान खान ने शादी की खबरों पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात 
सलमान खान ने शादी की खबरों पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टा/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने शादी की खबरों पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात 

Apr 25, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आजकल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। मौजूदा वक्त में सलमान दुबई में अपनी फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हाल ही में वह दुबई में एक पार्टी में शामिल हुए, जहां अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर खींची और बातचीत करते नजर आए। इस बीच सलमान ने एक लड़की द्वारा पूछे गए शादी के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

बयान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सलमान अपने प्रशंसकों के साथ समय बीताते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दर्शकों में से एक महिला चिल्लाती हुई कहती है, "सलमान शादी मत करना।" उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान कहते हैं, "सही सही सही।" अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर सलमान के चाहने वाले तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो