किसी को मिले थे 25 रुपये तो किसी को 50, जानिए बॉलीवुड सितारों की पहली सैलरी
अगर आपको कभी ऐसा लगे कि बहुत मेहनत के बाद भी आप जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे तो ऐसे में आप बॉलीवुड की कुछ हस्तियों से प्रेरणा ले सकते हैं। इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें करियर की शुरुआत में कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छे पैसे नहीं मिले। आज हम आपके सामने इंडस्ट्री के एक फिल्म से करोड़ों का कारोबार करने वाले सितारों की पहली सैलरी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को इंडस्ट्री का किंग कहा जाता है। आज उनके पास अरबों की संपत्ति है। एक फिल्म के लिए वह करोड़ों रुपये फीस लेते हैं। ऐसे में उनकी पहली सैलरी आपको भी हैरान कर देगी। दरअसल, शाहरुख ने पहली बार पंकज उदास की गजल के लिए आयोजित किए गए कॉन्सर्ट में काम किया था। इसके लिए उन्हें 50 रुपये सैलरी मिली थी। इन पैसों से वह ट्रेन की टिकट लेकर आगरा का ताजमहल देखने गए थे।
सलमान खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इंडस्ट्री में उनकी दरियदिली के जाना जाता है। वह कई लोगों की आर्थिक तौर पर मदद कर चुके हैं। वहीं वह अपनी एक-एक फिल्म से आसानी से 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेते हैं। हालांकि, सलमान की पहली सैलरी आपको हैरान कर देगी। दरअसल उन्होंने एक बार एक डांस ग्रुप में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। इसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे और यह उनकी पहली सैलरी थी।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। वह अपनी एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं, लेकिन क्या आपकी उनकी पहली सैलरी जानते हैं? दरअसल, फिल्मों में आने से पहले अमिताभ कोलकाता की एक शिपिंग फर्म में काम किया करते थे। यहां उन्हें हर महीने 500 रुपये सैलरी मिलती थी। इस बात का खुलासा वह खुद भी अपने एक इंटरव्यू में कर चुके हैं।
आमिर खान
आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट के तौर पर की थी। उन्हें अपने इस काम के लिए पहली सैलरी के तौर पर 1,000 रुपये मिले थे। उन्होंने एक अच्छे बेटे की तरह अपनी पूरी सैलरी जाकर अपनी मां के हाथ में रख दी। आज उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्याद कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक कहा जाता है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय एक साल में तीन-चार फिल्में दर्शकों के सामने पेश करते हैं। उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाले सितारों की लिस्ट में गिना जाता है। हालांकि, फिल्मों में आने से पहले अक्षय बैंकॉक के रेस्टोरेंट में शेफ और वेटर के तौर पर नौकरी किया करते थे। यहां उन्हें हर महीने 1,500 रुपये सैलरी मिलती थी। वही अक्षय आज लगातार एक के बाद एक हिट फिल्मों से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी बेहतरीन अदाकारी का जादू आज हॉलीवुड में भी चला चुकी हैं। वह अपनी हर फिल्म के लिए आज करोड़ों रुपये फीस लेती हैं। जबकि एक वक्त ऐसा था जब प्रियंका सिर्फ 5,000 रुपये कमाती थीं। दरअसल, करियर की शुरुआत में प्रियंका को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए 5,000 रुपये का चेक दिया गया था। जिसे उन्होंने अपनी मां को दे दिया और कहते हैं कि उन्होंने आज तक प्रियंका के चेक को संभालकर रखा है।
इरफान खान
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने स्कूल के दिनों में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर कमाई करना शुरु कर दिया था। वह एक बच्चे को पढ़ाने के लिए 25 रुपये फीस लिया करते थे। उन्होंने अपने इन पैसों को जमाकर अपने लिए बाद में एक साइकिल खरीदी ताकि वह समय पर बच्चों को पढ़ाने पहुंच सके। यह वही इरफान हैं जिन्होंने टीवी से हॉलीवुड तक का सफर तय किया था।