सलमान ने दो साल के लिए टाली भाई सोहेल की 'शेर खान', जानिए क्या है वजह

सुपरस्टार सलमान खान के पास लगातार एक के बाद एक फिल्मों की लाइनें लगी रहती हैं। फिलहाल पिछले कुछ वक्त से वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं। इसके बाद उन्हें अपने भाई सोहेल खान के ही अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। जो टारजन इंस्पायर्ड जंगल एडवेंचर फिल्म 'शेर खान' है, लेकिन अब खबर आई है कि सलमान ने इस प्रोजेक्ट को लंबे वक्त के लिए टाल दिया है।
सोहेल खान के निर्देशन में बनने वाली 'शेर खान' इसी साल शुरु होने वाली थी। हालांकि, अब खबर आई है कि सलमान ने इसे 2022 तक के लिए टाल दिया है। वह दो साल बाद इसकी शूटिंग शुरु करेंगे। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान फिल्म की स्क्रिप्ट से पूरी तरह खुश नहीं हैं। इस कारण सोहेल तीन बार स्टोरीबोर्ड पर वापिस जा चुके हैं, लेकिन सलमान को अब भी उनकी स्क्रिप्ट से संतुष्टि नहीं मिली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान चाहते हैं कि 'शेर खान' एक्शन जॉनर में गेम चेंजर साबित हो। वहीं दूसरी ओर सोहेल भी अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह अपनी इस स्क्रिप्ट पर उतनी ही बार फिर से काम करने के लिए तैयार हैं, जितनी बार जरूरी हो। सोहेल भी चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म एक्शन जॉनर और सलमान खान के करियर में अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो।
सलमान खान इन दिनों पनवेल में स्थित अपने फार्महाउस में सुकून के पल बिता रहे हैं। यहां मस्ती करते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रही हैं। आजकल सलमान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह उन लोगों को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं जिन्होंने मुरादाबाद में पहुंचे पुलिस और डॉक्टर्स की टीम पर केवल इसलिए हमला कर दिया। क्योंकि वह कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज करने आए थे।
फिलहाल सलमान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रोक दी गई है। पहले यह फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसके अलावा वह जल्द ही अपनी अगली 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग भी शुरु करेंगे। इस फिल्म में आयुष शर्मा, आसिम रियाज और पूजा हेगड़े भी नजर आ सकते हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।