
'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान रो पड़े थे सलमान खान, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
सलमान खान ने साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
पहली बार बतौर हीरो वह इसी फिल्म में नजर आए और रातों-रात दुनियाभर में छा गए। इस फिल्म के गानों को आज भी खूब सुना जाता है।
अब सलमान ने हाल ही में 'मैंने प्यार किया' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के हिट गाने 'कबूतर जा जा' की शूटिंग के दौरान वह फूट-फूटकर रोए थे।
बयान
सलमान ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान ने कहा, "मैं तब करीब 18 वर्ष का था और 'कबूतर जा जा' गाने की शूटिंग एक यादगार पल था। एक ऐसा पल, जब मुझे अचानक महसूस हुआ कि यह किरदार मेरे लिए ही है। मैं अपने लिए बड़ी फिल्मों में बड़े रोल में कल्पना ही नहीं कर पाता था, लेकिन वो पल पहली बार था, जब मुझे वास्तव में लगा कि हां, मैं यह कर सकता हूं। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।"
मैंने प्यार किया
सूरज बड़जात्या ने किया था फिल्म का निर्देशन
'मैंने प्यार किया' का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद लिखी थी। ताराचंद बड़जात्या ने इस फिल्म का निर्माण किया था।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ बनी थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मैंने प्यार किया' ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इस फिल्म का बजट 1 करोड़ रुपये था।