शाहरुख संग काम करने पर सलमान का बयान, बोले- पर्दे के पीछे का तालमेल ज्यादा शानदार
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को बेशुमार प्यार मिल रहा है और यह दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अभिनेता फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं और 'टाइगर 3' को फ्रैंचाइजी की सबसे शानदार फिल्म बता रहे हैं। इस सबके बीच अब अभिनेता ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया।
क्या कहना है सलमान का?
सलमान ने इस साल जनवरी में आई शाहरुख की फिल्म 'पठान' में कैमियो किया था तो अब 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो था। सलमान ने समाचार एजेंसी ANI के साथ शाहरुख संग पर्दे पर और पर्दे के पीछे के तालमेल के बारे में बात की। सलमान कहते हैं, "हमारी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से भी बेहतर है। जब पर्दे पर हम इतने अच्छे लगते हैं तो आप समझ सकते हैं कि पर्दे के पीछे हमारे रिश्ता कैसा होगा।"
प्रशंसकों को पटाखे नहीं फोड़ने की सलाह
सलमान ने प्रशंसकों के सिनेमाघरों के अंदर पटाखे फोड़ने पर भी आपत्ति जताई। सलमान का कहना है कि इससे कोई हादसा हो सकता इसलिए ऐसा सब नहीं करें। साथ ही उन्होंने अपने पोस्टर पर दूध डलाने से बेहतर किसी गरीब को देने की बात कही।
शाहरुख की आलोचना करने पर सलमान ने कही ये बात
ANI संग बातचीत में ही सलमान ने अपने प्रशंसकों के शाहरुख की आलोचना करने और उनके बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपने प्रशंसकों से कहता हूं कि वह (शाहरुख) आपके भाई का भाई है इसलिए उसे कुछ नहीं होना चाहिए। ऐसे में मेरे प्रशंसकों इतना कुछ नहीं करते।" अभिनेता का कहना है कि वह इतना सोशल मीडिया नहीं देखते इसलिए ट्रोलिंग को नहीं समझते और इससे न वे परेशान होते हैं न ही शाहरुख।
स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों का हिस्सा हैं सलमान और शाहरुख
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसकी शुरुआत 2012 में 'एक था टाइगर' से हुई। हालांकि, इस यूनिवर्स को बनाना का विचार आदित्य चोपड़ा को फिल्म 'पठान' के दौरान आया था। ऐसे में इस स्पाई यूनिवर्स में 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीनों फिल्में, 'वॉर' और 'पठान' शामिल हो गईं। अब ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' का दूसरा भाग, 'टाइगर वर्सेज पठान' और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म आने वाली है।
जोया के स्पिन-ऑफ का हिस्सा बनना चाहते हैं सलमान
'टाइगर' फ्रैंचाइजी में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है, जिन्होंने जोया का किरदार निभाया है। कैटरीना जोया के किरदार पर स्पिन-ऑफ करना चाहती हैं तो अब सलमान ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। न्यूज 18 से सलमान ने कहा कि जोया का स्पिन-ऑफ बनना चाहिए, लेकिन वह टाइगर के बिना अधूरा होगा। ऐसे में टाइगर फिल्म में होना चाहिए। भले ही वह पूरी फिल्म में न हो, लेकिन क्लाइमेक्स में जोया की मदद करने के लिए पहुंचे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बार फिल्म बनाने के दौरान कोई एक किरदार काफी अहम लगने लगता है। ऐसे में निर्माता उस किरदार पर एक अलग फिल्म बनाने का विचार करते हैं, जिसे स्पिन ऑफ कहते हैं। तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' फिल्म बेबी का ही स्पिन-ऑफ थी।