सलमान की हत्या की साजिश रचने वाला शार्पशूटर गिरफ्तार, घर के पास की थी रेकी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि उनके दुश्मनों की भी कमी नहीं है। अब खबर आई है कि सलमान को जान से मारने की योजना बनाने वाले एक शार्पशूटर को हिरासत में लिया है। इस शार्टशूटर ने खुद खुलासा किया है कि सलमान की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाया।
पुलिस ने उत्तराखंड से किया शार्पशूटर को गिरफ्तार
सलमान की हत्या की यह साजिश पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने रची थी। फरीदाबाद पुलिस ने इसी गैंग के शार्पशूटर राहुल उर्फ सांगा को 15 अगस्त को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस 24 जून को हुई फरीदाबाद के एक राशन डिपो चलाने वाले निवासी प्रवीण की हत्या के आरोप में शार्टशूटर राहुल को तलाश रही थी। पुलिस ने गैंग के चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
जेल से लॉरेंस बिश्नोई ने दिया था टारगेट
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, DCP के बताया कि शार्पशूटर राहुल से जब पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह जोधपुर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर जनवरी में मुंबई जाकर तीन दिन तक सलमान के घर के बाहर रेकी कर चुका है। इस वारदात को जब तक अंजाम दिया जाता उससे पहले ही लॉकडाउन लग गया। दिसंबर 2019 में राहुल ने ही नामी बदमाश नरेश शेट्टी को पुलिस की कस्टडी ने भगाया था।
काले हिरण की हत्या के बाद सलमान से नाराज है लॉरेंस गैंग
गौरतलब है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान ने दो काले हिरण को मार दिया था। जिसके बाद बिश्नोई समाज ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद से वह लोग सलमान से नाराज है, क्योंकि राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। जबकि लॉरेंस बिश्नोई भी इसी समाज से आता है और सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है।
राहुल ने किए हैं चार मर्डर
शार्पशूटर राहुल पर इससे पहले चार हत्याओं को अंजाम देने का आरोप है। उसने अगस्त 2019 में हरियाणा के झज्जर में एक शख्स की हत्या की थी, इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर उसने दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में, 20 जून 2020 को भिवानी में और इसी साल 24 जून को SGM नगर, फरीदाबार में भी हत्या को अंजाम दिया। अब पूछताछ में राहुल ने कई वारदात के खुलासे किए हैं।
बढ़ाई जाएगी सलमान खान की सिक्योरिटी
रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस इससे पहले जून 2018 में कुख्यात बदमाश सम्पत नेहरा से भी सलमान खान की रेकी करवा चुका है। सम्पत को लॉरेंस का दाहीना हाथ माना जाता है। हालांकि, उस समय भी वह अपनी वारदात को अंजाम देने में चूक गए। अब फरीदाबाद पुलिस इस मामले की सूचनाएं मुंबई पुलिस के साथ साझा करेगी। कहा जा रहा है कि इस मामले के सामने आने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं सलमान
गौरतलब है कि इस साजिश का खुलासा उस समय हुआ है जब सलमान खान अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं। इस समय वह अपनी अगली फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई', 'कभी ईद कभी दिवाली', 'किक 2' और 'टाइगर 3' की तैयारियों में काफी व्यस्त होने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने सुपरहिट टीवी शो 'बिग बॉस 14' पर भी काम शुरु कर दिया है। ऐसे में सलमान के फैंस इस खबर से काफी परेशान हो गए हैं।