'किसी का भाई किसी की जान' अब OTT पर देगी दस्तक, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
इस फिल्म के साथ भाईजान ने काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी तो उन्हें एक्शन अवतार में देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक थे।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
अब अभिनेता ने ऐलान किया है कि फिल्म जल्द ही OTT पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है।
विस्तार
इस प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म
सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए 'किसी का भाई किसी की जान' की OTT रिलीज के बारे में जानकारी दी है।
अभिनेता ने ट्वीट किया, 'देखें एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर किसी का भाई किसी की जान का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को सिर्फ ZEE5 पर।'
फिल्म के OTT पर आने की जानकारी मिलने के बाद ही प्रशंसक काफी खुश हो गए हैं, जो सिनेमाघरों में इसे देखने से चूक गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Watch action, drama aur romance se packed #KisiKaBhaiKisiKiJaan, World Digital Premiere on 23rd June only on @ZEE5India #BhaijaanOnZEE5 @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off… pic.twitter.com/0MVqSdoCla
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 16, 2023
विस्तार
ये सितारे आए फिल्म में नजर
'किसी का भाई किसी की जान' 4 भाइयों की कहानी है, जिसमें सलमान सबसे बड़े भाई थे और बाकी तीनों को उन्होंने अनाथ आश्रम से गोद लिया था।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म में पहली बार सलमान के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी थी तो शहनाज गिल और पलक तिवारी ने इससे बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म में राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विरेद्र सिंह, जस्सी गिल और भूमिका चावला सहित कई सितारे नजर आए थे।
विस्तार
इतनी रही फिल्म की कमाई
शाहरुख खान की 'पठान' के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर कहा जा रहा था कि यह भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, लेकिन इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.5 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की तो पहले हफ्ते में यह 90.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी और 5 हफ्तों में इसका कलेक्शन 110.94 करोड़ रुपये रहा।
वर्कफ्रंट
सलमान की आगामी फिल्में
सलमान अब अपनी मशहूर टाइगर फ्रैंचाइजी के तीसरे भाग के साथ वापसी करने जा रहे हैं। अभिनेता की 'टाइगर 3' 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं और शाहरुख कैमियो करेंगे।
इसके अलावा वह 'टाइगर वर्सेज पठान' का हिस्सा है, जिसमें वह और शाहरुख एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने तिग्मांशु धूलिया की 'दबंग 4' को ठुकरा दिया है और अब वह इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे।