
'टाइगर 3' के ट्रेलर को मिला बेशुमार प्यार, महज आधे घंटे में बटोरे करोड़ों व्यूज
क्या है खबर?
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' आजकल खूब चर्चा में है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है।
सलमान एक बार फिर से पर्दे पर दहाड़ने के लिए तैयार है। ट्रेलर में सलमान और इमरान की भिड़ंत देखने को मिल रही है।
'टाइगर 3' का ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।
टाइगर 3
करीब डेढ़ करोड़ लाेग देख चुके ट्रेलर
5 घंटे पहले सामने आए 'टाइगर 3' के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं फिल्म के ट्रेलर को महज आंधे घंटे में 1 करोड़ व्यूज मिल गए थे।
'टाइगर 3' दिवाली के खास मौके पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा।
'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है, वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Tiger3Trailer Crosses 1 MILLION+ VIEWS in less than half an hour, This is a RECORD, Adrenaline Rush all over!!@BeingSalmanKhan | #Tiger3Trailer pic.twitter.com/7CQJPHlHQs
— YOGESH (@i_yogesh22) October 16, 2023