
सलमान खान ने जारी किया 'टाइगर 3' का नया पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हाल ही में निर्माताओं ने एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे प्रशंसकों का खूब प्यार मिला।
अब 'टाइगर 3' का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सलमान, कैटरीन और इमरान की तिगड़ी देखने को मिल रही है।
टाइगर 3
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
सलमान ने 'टाइगर 3' का नया पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इतना सारा प्यार दिया आपने तो एक नया पोस्टर रिलीज करना तो बनता है ना।'
'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है, वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।
इसमें शाहरुख खान का कैमियो होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Itna saara pyaar diya apne, toh naya poster release karna banta hai!#Tiger3 coming to theatres this Diwali, 12th Nov, Sunday - countdown shuru kar do.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 18, 2023
Watch #Tiger3Trailer NOW - https://t.co/HRx1RUKjEO
Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#KatrinaKaif | @emraanhashmi |… pic.twitter.com/Hw8iq3u7Ln