Page Loader
बाबा सिद्दीकी की हत्या से सदमे में सलमान खान, नहीं आ रही रातों में नींद 
सलमान खान को नहीं आ रही रातों में नींद (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

बाबा सिद्दीकी की हत्या से सदमे में सलमान खान, नहीं आ रही रातों में नींद 

Oct 28, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनके सबसे करीबी दोस्त और अभिनेता सलमान खान सकते में हैं। उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब उनका अजीज दोस्त इस दुनिया में नहीं है। अब इस बीच हाल में सिद्दीकी के बेटे और नेता जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया कि उनके पिता की हत्या के बाद से ही सलमान की रातों की नींद गायब हो गई है।

बयान

जीशान से लगातार बात करते हैं सलमान 

BBC हिंदी के साथ खास बातचीत में जीशान ने कहा, "पिताजी की हत्या के बाद से सलमान भाई बहुत दुखी हैं। पिताजी और सलमान सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे।" उन्होंने आगे कहा, "पिताजी की मृत्यु के बाद भाई ने बहुत साथ दिया। वह हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं। हर रात वह मुझसे नींद न आने के बारे में बात करते हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए उनका समर्थन हमेशा बना रहता है।"

बॉलीवुड से नाता

बेहद करीबी दोस्त थे सलमान और सिद्दीकी

सिद्दीकी, सलमान के लिए सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि एक परिवार जैसे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता बनने से पहले सिद्दीकी अपने पिता संग उनके घड़ी बनाने के काम में हाथ बंटाया करते थे। फिर वह मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बन गए। इसके बाद सिद्दीकी, अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के करीब आ गए। सुनील से ही प्रेरित होकर ही उन्होंने इफ्तार पार्टी की शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे उनका नाता पूरे बॉलीवुड से जुड़ गया।