Page Loader
सलमान खान ने करण जौहर संग मिलाया हाथ, अगले साल ईद पर आएगी फिल्म 
करण जौहर और सलमान खान ने मिलाया हाथ (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने करण जौहर संग मिलाया हाथ, अगले साल ईद पर आएगी फिल्म 

Apr 19, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच सलमान ने अपनी अगली फिल्म की योजना बनानी शुरू कर दी है, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अपनी आगामी फिल्म के लिए सलमान लगातार करण जौहर से बात कर रहे हैं। इससे पहले सलमान और करण ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया था।

रिपोर्ट

स्क्रिप्ट की तलाश में सलमान 

एक सूत्र ने कहा, "2024 में कुछ बड़ी फिल्मों ने गणतंत्र दिवस और दिवाली स्लॉट पर कब्जा कर लिया है, लेकिन कोई भी ईद रिलीज की तारीख लेने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि इस त्योहार पर सलमान एक फिल्म लेकर आएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल वह स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं और एक बार जब यह फाइनल हो जाएगा, तो वह जल्द ही फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगे। सलमान अभी करण से बात कर रहे हैं।"