LOADING...
सलमान खान ने मलयालम निर्देशक महेश नारायणन से मिलाया हाथ, लेकर आ रहे एक दिलचस्प फिल्म 
सलमान खान ने निर्देशक महेश नारायणन से मिलाया हाथ (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने मलयालम निर्देशक महेश नारायणन से मिलाया हाथ, लेकर आ रहे एक दिलचस्प फिल्म 

Aug 04, 2025
08:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। अब सलमान का नाम एक पीरियड थ्रिलर फिल्म से जुड़ रहा है, जिसके लिए वह मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक महेश नारायणन के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।

रिपोर्ट

सामने आ रही ये जानकारी 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और महेश लगभग 5 बार एक-दूजे से मिल चुके हैं। दोनों को आखिरी बैठक एक हफ्ते पहले मुंबई में हुई थी। यह एक एक्शन-थ्रिलर पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1970 से 1990 के दशक पर आधारित होगी। सलमान को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और यह बातचीत अपने अंतिम चरण पर है। फिल्म में सलमान का एक अनदेखा अवतार सामने आएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

बैटल ऑफ गलवान

'बैटल ऑफ गलवान' के बारे में जानिए 

'बैटल ऑफ गलवान' की बात करें तो इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।