Page Loader
'टाइगर 3' के सेट पर घायल हुए सलमान खान, कहा- टाइगर जख्मी है
'टाइगर 3' के लिए चर्चा में हैं सलमान खान (तस्वीर: ट्विटर/@yrf)

'टाइगर 3' के सेट पर घायल हुए सलमान खान, कहा- टाइगर जख्मी है

May 18, 2023
08:02 pm

क्या है खबर?

सलमान खान बीते दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए चर्चा में थे। अब प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार है। 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स (YRF) की महत्वाकांक्षी फिल्म है। फिल्म में एक बार फिर सलमान जासूस अविनाश राठौड़ के किरदार में नजर आएंगे। गुरुवार को सलमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह घायल नजर आ रहे हैं। दर्शकों का अंदाजा है कि यह तस्वीर 'टाइगर 3' के सेट की है।

तस्वीर

कंधे पर दिखा बैंडेज

सलमान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके कंधे पर एक बड़ा सा बैंडेज बंधा हुआ दिख रहा है। सलमान ने घायल होने की वजह तो नहीं बताई, लेकिन इशारा किया कि उन्हें यह चोट डंबल उठाने से लगी है। उन्होंने लिखा, 'जब आपको लगता है कि आप दुनियाभर का बोझ उठाकर चल रहे हैं, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो, 5 किलो का डंबल उठाकर दिखाओ। टाइगर जख्मी है।'

ट्विटर पोस्ट

घायल हुए सलमान

टाइगर 3

दिवाली पर रिलीज होनी है 'टाइगर 3'

यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 2 फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में इमरान हाशमी की भी एंट्री हुई है। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

स्पाई यूनिवर्स 

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर 3'

'टाइगर 3' YRF की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिर्स का हिस्सा है। 'पठान' के साथ YRF ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की थी। इसमें YRF की स्पाई फिल्मों का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। फिल्म में शाहरुख खान की 'पठान', सलमान की 'टाइगर' और ऋतिक रोशन की 'वॉर' शामिल होगी। ऋतिक की 'वॉर 2' की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी फिल्में आपस में कैसे मिलती हैं।

कैमियो 

शाहरुख के कैमियो पर 35 करोड़ हो रहे खर्च

शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सलमान के कैमियो की खूब चर्चा हुई थी। इस फिल्म में सलमान अपने 'टाइगर' उर्फ अविनाश राठौड़ के किरदार में पहुंचे थे। 'पठान' में सलमान के कैमियो के बाद अब 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो चर्चा में है। 'टाइगर 3' में शाहरुख और सलमान के बीच एक भव्य एक्शन दृश्य फिल्माया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दृश्य पर आदित्य चोपड़ा ने 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।