Page Loader
सलमान की 'टाइगर 3' से होगा शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' का सामना 
सलमान खान की 'टाइगर 3' से होगा शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' का सामना (तस्वीर: इंस्टा/@rakulpreet)

सलमान की 'टाइगर 3' से होगा शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' का सामना 

Apr 24, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। 21 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक टिकट खिड़की पर 64.25 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। सलमान की आगामी फिल्म 'टाइगर 3' दीवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब निर्माताओं ने ऐलान किया कि 24एएम स्टूडियोज के आरडी राजा द्वारा निर्मित शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'अयलान' दीवाली 2023 पर रिलीज होगी।

सलमान

'अयलान' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह

निर्माताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हम यह घोषणा करने के लिए काफी उत्साहित हैं कि हमारा पैशेन प्रोजेक्ट 'अयलान' तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दीवाली 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा। हमने इसमें अपनी आत्मा झोंक दी है। रास्ते में कुछ बाधाओं के बावजूद भी हम इस तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।" 'अयलान' में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। फिल्म के लिए संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।