Page Loader
'टाइगर 3' का नया पोस्टर आया समाने, सलमान खान का दिखा खौफनाक अवतार 
फिल्म 'टाइगर 3' का नया पोस्टर आया समाने (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'टाइगर 3' का नया पोस्टर आया समाने, सलमान खान का दिखा खौफनाक अवतार 

Oct 11, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

सलमान खान ने लगभग 4 साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में सलमान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 'टाइगर 3' शुमार है। 'टाइगर' की फ्रेंचाइजी 'टाइगर 3' का निर्माताओं ने अब नया पोस्टर जारी कर दिया है।

टाइगर 3

इन भाषाओं में रिलीज होगी 'टाइगर 3'

सामने आए पोस्टर में सलमान हाथ में बंदूक ताने बेहद खौफनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में बदले की आग दिखाई दे रही है। 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। फिल्म मैं कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है तो वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर