'सिकंदर' का टीजर रिलीज, सलमान खान को देख फैंस बोले- ईद पर सुनामी तय है भाईजान
सलमान खान पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। हलांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया। पिछले कुछ समय से प्रशंसक सलमान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की राह देख रहे हैं, जिससे सलमान के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं और अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। कैसा है फिल्म का टीजर, आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर लोगों का क्या कहना है।'
दिखा सलमान का धाकड़ अवतार
टीजर की शुरुआत सलमान से होती है, जो अंधेरे हॉल में एंट्री ले रहे हैं। इस हॉल में अलग-अलग डिजाइन की गई सारी बंदूकें शोकेस में लगी हैं। उधर पीछे खड़े कुछ लोग उन पर हमला करते हैं। इस दौरान सलमान कहते हैं, "सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।" इसके बाद सलमान ताबड़तोड़ फायरिंग से सभी दुश्मनों को मार गिराते हैं। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है।
'भाईजान' के मुरीद हुए प्रशंसक
टीजर ज्यादातर फैंस को पसंद आया है। एक ने लिखा, 'साल का सबसे शानदार टीजर।' एक ने लिखा, 'बॉलीवुड का सुल्तान लौट आया।' कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया और कहा कि ईद पर सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी। एक फैन ने लिखा, 'क्या स्वैग है, क्या स्टाइल है, क्या औहदा है। वाह! ये सिर्फ और सिर्फ हमारे भाईजान के पास ही है।' एक लिखते हैं, 'भाई आज से ईद का जश्न शुरू हो गया।'
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
कहानी की बात करें तो सिकंदर ताकत का प्रतीक है और और सलमान अपनी इसी ताकत के बल पर समाज में मौजूद एक रैकेट को उखाड़ फेकेंगे। फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली होगी। निर्माताओं को पूरा यकीन है कि दर्शक फिल्म देखकर भावुक हो जाएंगे। सलमान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्मों से इतर 'सिकंदर' में एक सामाजिक संदेश के साथ भरपूर ड्रामा और इमोशन होगा। फिल्म में सलमान लोगोंं के हक के लिए लड़ते दिखेंगे।
अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। 'सिकंदर' में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।