
'सिकंदर' का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 100 करोड़ कमाने में छूट गए पसीने
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले कुछ समय से फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर जिस तरह से शोर मचा हुआ था, उसे देख लग रहा था कि यह न जाने बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड धराशायी कर देगी, लेकिन जब यह रिलीज हुई तो हुआ ठीक इसका उल्टा।
फिल्म पहले ही दिन से सिनेमाघरों में दर्शकाें के लिए संघर्ष कर रही है।
आइए फिल्म की अब तक की कुल कमाई जान लेते हैं।
कारोबार
जानिए अब तक की कमाई के आंकड़े
'सिकंदर' की कमाई हर गुजरते दिन के साथ घट रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरे दिन इसने 29 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चौथे दिन 'सिकंदर' का कारोबार 9.75 करोड़ और पांचवें दिन 6 करोड़ रहा, वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक 'सिकंदर' ने छठे दिन 3.75 करोड़ का कारोबार किया है।
संघर्ष
100 करोड़ी बनने के लिए कर रही मशक्कत
'सिकंदर' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 94.00 करोड़ रुपये हो गई है।
हैरानी की बात यह है कि फिल्म अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर चुकी है और अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।
फिल्म के लिए 100 करोड़ी बनना बहुत मुश्किल हो रहा है।
उधर निर्माता भी परेशान हैं कि 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म आखिरकार अपना बजट कैसे वसूलेगी।
फ्लॉप
'सिकंदर' पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा
सलमान की फिल्म के लिए ये आंकड़े झटका देने वाले हैं।
6 दिनों में फिल्म का बुरा हाल हो चुका है और इसका छठे दिन का कारोबार रुला देने वाला है।
जिस रफ्तार से ये कमाई कर रही है उसे देखते हुए तो ये हद से हद 150 करोड़ रुपये तक ही कमा पाएगी, जबकि हिट होने के लिए इसे बजट से दोगुनी रकम यानी 400 करोड़ की जरूरत है। हालांकि, 'सिकंदर' के लिए ये आंकड़ा छूना तो नामुकिन है।
फिल्म
फिल्म के निर्माता-निर्देशक और सितारे
'सिकंदर' का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं सलमान क साथ इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म किक बना चुके साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है. वहीं प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी इसमें शामिल हैं. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आर्द थी।