सलमान खान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वीडियो देख हैरान-परेशान हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
सलमान खान बीते दिन मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम से अब सलमान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख प्रशंसक हैरान-परेशान हो गए हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान को अपनी सीट से उठने में परेशानी हो रही है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशंसकों का मानना है कि सलमान अब बूढ़े हो गए हैं।
वीडियो
58 साल के हैं सलमान
58 वर्षीय सलमान को अपनी सीट से उठते वक्त सोफे का सहारा लेना पड़ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'अपने पसंदीदा हीरो को बूढ़ा होते देखना दिल तोड़ने वाला है।' एक अन्य ने लिखा, 'हमारे बचपन के हीरो बूढ़े हो रहे हैं।'
एक ने लिखा, 'वह अभी भी काम कर रहे हैं, उन्हें बधाई।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान को हाल ही में पसलियों में चोट भी लगी थी और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Many people are making fun of old age of Salman Khan. Yes, it’s true that he is too old, So he is not able to get up. But one day, everyone has to become old. So it’s normal. Today VFX and AI can show anything. So you will see him young Launda with 6 packs in his next film. pic.twitter.com/hbMhoYvygt
— KRK (@kamaalrkhan) August 29, 2024