सोमी अली ने लिया लिव-इन पर जीनत अमान का पक्ष, बोलीं- तलाक दर होगी कम
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक छाई रहती हैं। उनकी कही हर छोटी से छोटी बात चर्चा का विषय बन जाती है। बीते दिनों जीनत ने शादी के बिना साथ रहने पर अपने विचार रखे थे, जिसके लिए कई कलाकारों ने उन पर निशाना साधा था। हालांकि, अब 90 के दशक में अपने अभिनय से दिल जीतने वाली सोमी अली ने जीनत का पक्ष लिया है। चलिए जानते हैं क्या बोलीं सोमी।
क्या थे लिव-इन रिलेशनशिप पर जीनत के विचार?
जीनम ने एक पोस्ट में लिव-इन के बारे में कहा था कि उनका सुझाव है कि अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो शादी से पहले साथ रहिए। उनके अनुसार, यह सलाह उन्होंने अपने बेटों को भी दी। उन्हें यह लगता है कि 2 लोग परिवारों को शामिल करने से पहले खुद रिश्ते का इम्तिहान लें। उन्होंने लिखा था कि वह जानती हैं कि भारतीय समाज लिव-इन पर सहमत नहीं है, लेकिन वह तो बहुत बातों से नाराज रहता है।
'तलाक की दर घटाने में मदद करता है लिव-इन रिलेशनशिप'- सोमी
हिंदुस्तान टाइम्स से सोमी ने लिव-इन रिलेशनशिप पर जीनत के विचारों का समर्थन किया। सोमी ने कहा, "मैं लिव-इन रिलेशनशिप के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं। मैं जीनत जी 100% समर्थन करती हूं क्योंकि जब आप किसी के साथ लिव-इन में होते हैं, तो आपको एक दूसरे के बारे में पता चलता है। हम लिव-इन रिलेशनशिप में किसी की पसंद और नापसंद के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इससे तलाक की दर कम करने में मदद मिलती है।'
सोमी ने की जीनत के विचारों की तारीफ
भारत से लेकर पाकिस्तान तक तलाक की बढ़ती दरों पर विचार करते हुए सोमी ने कहा कि जीनत के विचारों की जमकर तारीफ की। वह बोलीं, "जीनत जी बहुत समझदार हैं। वह बुद्धिमान और बहुत पढ़ी-लिखी हैं। मैं उनकी बातों से इनकार और उनकी निंदा करने वालों को बताना चाहती हूं कि अब हम 1950 के दशक में नहीं रहते। 2024 में दुनिया बहुत बदल गई है और अब एक पुरुष और महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।"
मददगार होगा जीनत का सुझाव?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सोमी ने कहा कि सबने ऐसे कई मामले देखे हैं जहां लोग एक-दूसरे को बिना जाने शादी कर लेते हैं और फिर तलाक ले लेते हैं। यह भारत और पाकिस्तान दोनों में बहुत ही आम बात हो गई है। इतना ही नहीं वह बोलीं कि दहेज दोनों देशों में गैरकानूनी है, फिर भी लोग दहेज मांगने से नहीं कतराते। ऐसे में उनके अनुसार जीनत का सुझाव काफी मददगार साबित हो सकता है।
जीनत पर भड़के थे मुकेश खन्ना और मुमताज
बता दें, बीते दिनों जीनत पर उनकी लिव-इन रिलेशनशिप के इस सुझाव के लिए अभिनेत्री मुमताज ने निशाना साधा था। इसके साथ ही अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी पलटवार करते हुए उन्होंने हिदायत दी थी कि कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए।