सलमान खान बोले- मेरी आदतें कहीं से भी सुपरस्टार वाली नहीं, ये सब बकवास है
सलमान खान इन दिनों खूब साक्षात्कार दे रहे हैं। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये के क्लब में कदम रख चुकी है। वो बात अलग है कि समीक्षकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। बहरहाल, सलमान और उनके प्रशंसक तो फिल्म को मिली सफलता से बेहद खुश हैं। हाल ही में सलमान ने अपने बारे में और अपनी इस फिल्म पर बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद को सुपरस्टार नहीं मानते।
मैं कहीं से सुपरस्टार नहीं लगता- सलमान
इंडिया टुडे से सलमान बोले, "मुझे कभी सुपरस्टार जैसा नहीं लगा। मेरी आदतें किसी सुपरस्टार जैसी नहीं हैं। मैं जिस तरह से सफर करता हूं, कपड़े पहनता हूं, वो किसी भी तरह से सुपरस्टार वाले नहीं हैं। मेरा दिमाग उस तरह से काम नहीं करता।" उन्होंने कहा, "मेरे बारे में कुछ भी सुपरस्टारी नहीं। कुछ भी नहीं। मुझे नहीं लगता कि मैं सुपरस्टार हूं। ये सब बकवास है। मैं बस सुबह उठकर कॉफी पीकर दिन शुरू करने में खुश हूं।"
पिछले 25-26 साल से बाहर खाना खाने नहीं गए सलमान
सलमान ने बताया," पिछले 25-26 सालों से मैं घर से बाहर खाना खाने के लिए नहीं गया हूं। जब मुझे शूट करना होता है, तभी सफर करता हूं। मेरा आना-जाना बस घर, शूट, होटल, एयरपोर्ट, लोकेशन, फिर से घर और फिर जिम तक ही होता है।" उन्होंने कहा, "घर से बाहर निकलने के नाम पर मैं कभी बस अपनी मां के साथ पास के रेस्तरां में चला जाता हूं या हम काभी कॉफी पी लेते हैं। बस इतना ही।"
कैसे मिली थी फिल्म 'एक था टाइगर'?
सलमान ने बताया कि उन्हें 'एक था टाइगर' कैसे मिली थी। उनके मुताबिक, दोपहर 2:30 बजे उनके फार्म हाउस पर उन्हें इसकी कहानी सुनाई गई थी। उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट सुनी। उन्हें लगा कि ये अच्छी फिल्म है और यही सोचकर फिल्म साइन कर ली। सलमान ने कैटरीना कैफ को खुद से कहीं ज्यादा मेहनती बताया और कहा कि वह इस सफलता की पूरी हकदार हैं। फिल्म के 400 करोड़ी होने पर सलमान बोले- "सफलता खुद पर हावी न होने दें।"
कब हुई थी 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की शुरुआत?
'टाइगर' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई और इसके बाद 'टाइगर जिंदा है' आई। दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की थी। 'टाइगर 3' दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। फिल्म में कैटरीना के एक्शन की भी खूब तारीफ हुई है, वही इसके विलेन इमरान हाशमी भी जमकर तारीफें बटोर रहे हैं।
सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान अब यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान के साथ दिखेंगे। उनके पास करण जौहर की फिल्म 'द बुल' भी है, जिसमें वह एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका में हैं। सलमान, सूरज बड़जात्या की फिल्म से भी जुड़े हैं।